उत्तराखंड: जैन संतों से बदसलूकी करने वाले YouTuber ने मांगी माफी, सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था आपत्तिजनक वीडियो (2024)

  • Hindi News
  • भारत
  • उत्तराखंड
Feedback

सोशल मीडिया पर जैन संतों के संबंध में आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने के आरोप में सूरज सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. दरअसल, सूरज सिंह ने दिगंबर जैन संप्रदाय के कुछ संतों को रास्ते में रोक कर कपड़ा न पहनने को लेकर टिप्पणी की थी. सूरज सिंह ने इसका वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

Advertisem*nt

X

उत्तराखंड: जैन संतों से बदसलूकी करने वाले YouTuber ने मांगी माफी, सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था आपत्तिजनक वीडियो (1)

YouTuber के खिलाफ FIR दर्ज.

उत्तराखंड में जैन संतों से अभद्रता करने वाले यूट्यूबर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. सूरज सिंह ने सोशल मीडिया पर जैन संतों के संबंध में आपत्तिजनक वीडियो अपलोड की थी. सूरज सिंह के खिलाफ 27 मई को थाना देवप्रयाग में धारा–153(क)/295(क)/505(2) IPC और 67 (A) IT ACT पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है. साथ ही मामले को बढ़ता देख यूट्यूबर ने वीडियो जारी कर जैन मुनियों और जैन समाज से मांफी मांगीहै.

आपत्तिजनक वीडियो तोता घाटी के पास NH-07 ऋषिकेश मार्ग पर बनाया गया था. दरअसल, सूरज सिंह ने दिगंबर जैन संप्रदाय के कुछ संतों को रास्ते में रोक कर कपड़ा न पहनने को लेकर टिप्पणी की थी. सूरज सिंह ने इसका वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इससे जैन संप्रदाय के भावनाओं को आहत पहुंची.

ये भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2024: क्या सोचता है टिहरी का वोटर? देखें उत्तराखंड से ग्राउंड रिपोर्ट

सम्बंधित ख़बरें

केदारनाथ धाम का नया रिकॉर्ड, 18 दिन में 5 लाख लोगों ने किये दर्शन
चारधाम यात्रा में अब तक 64 श्रद्धालुओं की मौत, केदारनाथ धाम में सबसे ज्यादा 27 मौतें
नैनीताल के टिफिन टॉप और चाइना पीक में टूरिस्ट्स पर लगेगी एंट्री फीस
अगर 21 वर्ष से कम है लिव इन पार्टनर, तो पुलिस और माता-पिता को सूचित करेगी उत्तराखंड सरकार! UCC में प्रावधान
उत्तराखंड में 'गुप्ता ब्रदर्स' की गिरफ्तारी से हरकत में दक्षिण अफ्रीका की एजेंसियां, अरबों के गबन का है आरोप

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट की है. उन्होंने लिखा, जैन मुनियों के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रचारित हो रहा है, जिसका संज्ञान लेते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी ने उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक महोदय को सभी तथ्यों की भली-भांति जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

Advertisem*nt

जैन मुनियों के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रचारित हो रहा है, जिसका संज्ञान लेते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी ने उत्तराखण्ड पुलिस महानिदेशक महोदय को सभी तथ्यों की भली-भांति जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) May 27, 2024

वहीं, उत्तराखंड पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट की है. उन्होंने लिखा, सोशल मीडिया पर प्रसारित एक युवक द्वारा कुछ दिगंबर संतो के साथ अभद्रता करने संबंधी वीडियो का संज्ञान लेकर उक्त युवक के विरुद्ध धारा 153A, 295A आईपीसी एवं 67A आईटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.

सोशल मीडिया पर प्रसारित एक युवक द्वारा कुछ दिगंबर संतो के साथ अभद्रता करने संबंधी वीडियो का संज्ञान लेकर उक्त युवक के विरुद्ध धारा 153A, 295A आईपीसी एवं 67A आईटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।#UttarakhandPolice pic.twitter.com/ZHJBgq1uNu

— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) May 27, 2024

यूट्यूबर ने मांगी माफी

मामले को बढ़ता देख यूट्यूबर ने वीडियो जारी कर माफी मांगी है. उन्होंने वीडियो में कहा कि मैं अपनी गलती मानता हूं. मुझे से गलती हुई. मेरा जो व्यवहार है जो मेरे बोलने का तरीका शायद वह लोगों या जैन समाज को वो पसंद नहीं आया. मैं उन जैन मुनियों और जैन समाज से माफी मांगता हूं. मुझे ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए था.

Advertisem*nt

मैं सभी से अपील करता हूं कि मुझे माफ करना. मेरा ऐसा कोई उद्देश्य नहीं था कि मैं किसी भी समाज को कुछ कहूं या उन्हें प्रताड़ित करूं. मैं नॉलेज लेने की कोशिश कर रहा था, हो सकता है मेरा तरीका गलत हो. ये वीडियो काफी टाइम पहले बना ली थी, लेकिन वीडियो को बाद में डाला गया है. मैं शायद उन मुनियों से मिल पाऊं या नहीं मिल पाऊं, नहीं तो मैं उन मुनियों से मिलकर ही माफी मांग लेता. आगे से ऐसी गलती कभी नहीं होगी.

    ये भी देखें

    Live TV

    TOPICS:

    • उत्तराखंड
    • टिहरी गढ़वाल

    Advertisem*nt

    लेटेस्ट

      ';document.getElementById("ros-below-taboola-advertise").innerHTML = appendAd;}

      उत्तराखंड: जैन संतों से बदसलूकी करने वाले YouTuber ने मांगी माफी, सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था आपत्तिजनक वीडियो (2024)

      References

      Top Articles
      Latest Posts
      Article information

      Author: Kerri Lueilwitz

      Last Updated:

      Views: 5916

      Rating: 4.7 / 5 (47 voted)

      Reviews: 94% of readers found this page helpful

      Author information

      Name: Kerri Lueilwitz

      Birthday: 1992-10-31

      Address: Suite 878 3699 Chantelle Roads, Colebury, NC 68599

      Phone: +6111989609516

      Job: Chief Farming Manager

      Hobby: Mycology, Stone skipping, Dowsing, Whittling, Taxidermy, Sand art, Roller skating

      Introduction: My name is Kerri Lueilwitz, I am a courageous, gentle, quaint, thankful, outstanding, brave, vast person who loves writing and wants to share my knowledge and understanding with you.